Sunday, December 22, 2024
HomeविडियोT20 World Cup Victory Parade: मुंबई में टीम इंडिया के विमान को...

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में टीम इंडिया के विमान को मिला वाटर कैनन सैल्यूट, रेड कार्पेट पर शानदार स्वागत, यहां देखें

Date:

Related stories

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

T20 World Cup Victory Parade: T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात देकर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनकर भारत वापस लौट चुकी है। वहीं भारत में उनकी जीत का हर तरफ जश्न देखने को मिल रहा है। पहले दिल्ली और अब मुंबई में विक्ट्री परेड के लिए लोगों के बीच काफी काफी हर्षोल्लास नजर आ रहा है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर जब टीम इंडिया के फ्लाइट की लैंडिंग हुई तो उनका स्वागत कुछ अलग तरीके से किया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर एक क्रिकेट प्रेमी का दिल बाग बाग हो जाएगा।

इस तरह मिली जीत को सलामी

@mufaddal_vohra एक्स चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया की फ्लाइट को एयरपोर्ट रनवे पर वाटर सेल्यूट दिया गया। मुंबई में टीम इंडिया का जिस तरह से स्वागत किया गया वह वाकई अपने आप में यूनिक और खास है।

इस शानदार तरीके के स्वागत की किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। दिल्ली से भारतीय टीम मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची है जहां से विक्ट्री परेड के लिए निकलने वाली है।

रेड कारपेट पर स्वागत

कहने में दो राय नहीं है कि यह जश्न वाकई देखने लायक है। हर क्रिकेट प्रेमी इसे देखकर खुश हो गए होंगे। इसके अलावा एक और झलक यहां सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें आप देख सकते हैं कि क्रिकेटर्स के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है जिस पर उनका स्वागत किया जाएगा। फिलहाल फैंस को अब विक्ट्री परेड का इंतजार है।

हार्दिक ने फ्लॉन्ट किया ट्रॉफी

सोशल मीडिया पर तमाम झलाकियां चर्चा में है। वहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं की हार्दिक पांड्या ट्रॉफी को फैंस के सामने फ्लॉन्ट करते हुए दिखे और इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी और गर्व देखने लायक है। वहीं उन्हें देखने के बाद फैंस क्रेजी हो रहे हैं। चारों तरफ की भीड़ इस बात को भी बयां करने के लिए काफी है कि जश्न का माहौल किस कदर हावी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories