Tamim Iqbal: बांग्लादेश के वनडे फॉर्मेट के कप्तान तमीम इक़बाल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आनन-फानन में आकर बांग्लादेश के वनडे फॉर्मेट के कप्तान तमीम इक़बाल ने यह फैसला लिया। तमीम का यह फैसला ऐसे वक़्त में आया है जब विश्व कप 2023 काफी करीब आ चुका है।
प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हुए तमीम इक़बाल
बांग्लादेश के इस स्टार क्रिकेट ने यह फैसला तब लिया है जब बांग्लादेश को चंटगाव वनडे में अफ़ग़ानिस्तान से 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बांग्लादेश के कप्तान बेहद भावुक नजर आये और प्रेस के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे। इसका एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसे समी उल आलम समी नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।
टेस्ट मैचों में 5000 रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी
आपको बता दें कि तमीम इक़बाल बांग्लादेश के तरफ से 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।इस मामले में उनसे आगे मुशफिकुर रहीम का नाम आता है जिन्होंने बांग्लादेश के लिए खेलते हुए 82 मैचों में 5235 रन बनाएं हैं। तमीम ने बांग्लादेश के लिए खेलते हुए कुल 68 टेस्ट मैचों की 129 पारियों में 5010 रन बनाएं हैं। तमीम के अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को लेकर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका
इन दिनों दुनिया भर की सारी टीमें विश्व कप 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है ,ऐसे में तमीम का इस समय रिटायरमेंट लेना बांग्लादेश के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है। बांग्लादेश को अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ ही खेलना है। ऐसे में इन्तजार रहेगा कि कौन से क्रिकेटर को तमीम की जगह पर रिप्लेस किया जाता है।
ये भी पढ़ें:SAD-BJP Alliance की अटकलों पर लगा विराम, सुखबीर बादल बोले- ‘गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।