Home स्पोर्ट्स The Ashes: ओवल टेस्ट में कलाई में फ्रैक्चर के साथ खेले थे...

The Ashes: ओवल टेस्ट में कलाई में फ्रैक्चर के साथ खेले थे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, क्या मिस कर सकते हैं विश्व कप?

The Ashes: ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पूरी तरह फिट नहीं थे। कलाई में चोट के कारण उन्होंने पांचवा टेस्ट मैच खेला। ओवल टेस्ट के पहले दिन उनकी कलाई में फ्रैक्चर की आशंका थी पर तब भी उन्होंने पूरा मैच खेला और गेंदबाजी भी की।

महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर हो सकते हैं कमिंस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें के कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को एशेज के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन कलाई में चोट लगी थी। चोट के बावजूद कमिंस ने पूरा मैच खेला और गेंदबाजी भी करी। मैच के दौरान वो बल्लेबाजी करते हुए भी बाएं हाथ में चोट के कारण परेशानी में नजर आ रहे थे। ऐसे सवाल उठता है कि कमिंस विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं।

चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत

भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप होने में अब केवल 2 महीने का समय बचा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का चोटिल होने टीम के लिए चिंता का सबक बन सकता है। अगर पैट कमिंस वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा झटका होगा। कमिंस को भारतीय स्तिथियों में खेलने का अच्छा अनुभव है और उनके पास लोअर आर्डर में आकर बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है। ऐसे में उनका फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version