Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश थी जो बल्ले और कीपिंग से विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे है। हालांकि, श्रीकर भरत ऐसा करने में नाकाम साबित हुए थे। लेकिन, बीसीसीआई ने धाकड़ बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को दरकिनारा कर ईशान किशन को टीम में मौका दिया था। लेकिन, साहा एक बार फिर से टीम के सेलेक्शन से वंचित रह गए। इसी बीच इस खिलाड़ी ने एक बड़ी घोषणा की है।
साहा नहीं लेंगे घरेलू लीग में हिस्सा
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा अपने खेल के लिए जाने जाते है। वह अक्सर सोशल मीडया पर एक्टिव नहीं रहते है। वह अपने पर्सनल लाइफ को किसी से भी साझा नहीं करते है। आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि, इन सब के बावजूद भी उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह नहीं मिल सकी थी। इसी बीच इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉपी से नाम वापसी ले लिया है। वह इस साल घरेंलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है।
इसे भी पढ़ेंः 22 जनवरी को होगें Ram Mandir में रामलला विराजमान, ट्रस्ट ने भेजा PM Modi को न्यौता
साहा ने दिया दिल जीतने वाला बयान
साहा अपने क्रिकेट के अलावा अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते है। वहीं उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने की दिल छू लेने वाली वजह बताई है। साहा ने कहा कि,
” दलीप ट्रॉफी भारत के फ्यूचर प्लेयर्स के लिए है. अगर मैं भारत के लिए कभी नहीं खेलूंगा तो किसी युवा खिलाड़ी को रास्ता बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए हमने अभिषेक पोरेल को चुना, जो हमारी थर्ड च्वॉइस थे।”
गौरतलब है कि साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 56 पारियों में 1353 रन बनाए है। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 3 शतक निकले है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।