Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के ग्रुप मुकाबले का अब द एन्ड हो गया है। ऐसे में अब एशिया कप में आज से सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले के लिए भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होगी। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को इस दौरान काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
सुपर 4 के मुकाबले आज से होंगे शुरू
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में सुपर 4 के लिए आज से मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 4 का सबसे पहला मुकाबला आज (6 सितम्बर) को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम अपना सबसे पहला मुकाबला 10 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर खेलेगी। आपको बता दें कि सुपर 4 में टॉप 2 में फिनिश करने वाली दो टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों का शेड्यूल
6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, लाहौर (3 बजे भारतीय समयानुसार )
9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो (3 बजे भारतीय समयानुसार )
10 सितंबर-पाकिस्तान बनाम भारत (3 बजे भारतीय समयानुसार )
12 सितंबर-भारत बनाम श्रीलंका (3 बजे भारतीय समयानुसार )
14 सितंबर-पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (3 बजे भारतीय समयानुसार )
15 सितंबर-भारत बनाम बांग्लादेश (3 बजे भारतीय समयानुसार )
भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई
आपको बता दें की भारतीय टीम ने एशिया कप के ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 4 के लिए क़्वालीफाई किया है। ग्रुप ए के मुकाबले में भारतीय टीम ने एकमात्र जीत दर्ज की है । भारत ने इस दौरान सिर्फ नेपाल की टीम को हराया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम ने अब तक खेले गए एशिया कप के इतिहास में कुल 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने आखिरी बार साल 2018 में यूएई की मेजबानी में खेले गए एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।