Mitchell Starc: मुंबई में पहले वनडे में तीन विकेट चटकाने वाले स्टार्क विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में एक बार फिर नई गेंद से फॉर्म में नज़र आए। 33 वर्षीय स्टार्क ने भारत के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ों को आउट किया। इसके बाद उन्होंने टेलेंडर मोहम्मद सिराज को भी पवेलियन भेजा। उनके शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। क्रिकबज पर बात करते हुए, दिनेश कार्तिक ने कहा कि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 33 वर्षीय स्टार्क जैसे क्वालिटी फास्ट बॉलर को खेलेगा तो वो संघर्ष करेगा।
दिनेश कार्तिक ने मिशेल स्टार्क को लेकर दिया बयान
दिनेश कार्तिक ने कहा, “स्टार्क के पास अच्छी हाइट है। वे काफी अच्छे से इसका फायदा उठाना जानते हैं। इसके अलावा उनकी सटीकता भी कमाल की है। वे जिस लाइन और लेंथ पर गेंद डालना चाहते हैं बॉल अधिकतर बार वही पिच होती है। उनके पास अच्छी स्पीड भी है। जो स्किल शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल स्टार्क के पास हैं वो भारत के किसी बॉलर में नज़र नहीं आता। इसी वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ ऐसे बॉलर्स के लिए नेट्स में तैयारी भी नहीं कर पाते हैं।”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd ODI: IND vs AUS 2nd ODI: वनडे में भारत की सबसे बुरी हार, फिसड्डी साबित हुई रोहित एंड कंपनी
9 बार 5 विकेट हॉल ले चुके है मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क वनडे इंटरनेशनल मैचों में 9 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। नौ में से दो बार उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। अब वे सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में केवल पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस और श्रीलंका के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं।
चेन्नई में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे मैच
अब तक सीरीज के दो वनडे मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने बाज़ी मारी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की। अब सीरीज बराबरी पर चल रही है। तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।