Home स्पोर्ट्स ‘ये बहुत शानदार है’, Rohit Sharma की खराब फॉर्म पर मेहरबान हुए...

‘ये बहुत शानदार है’, Rohit Sharma की खराब फॉर्म पर मेहरबान हुए कोच मार्क बाउचर, तारीफों के पुल बांधते हुए कह दी बड़ी बात

0
Rohit Sharma की खराब फॉर्म पर मेहरबान हुए कोच मार्क बाउचर
rohit sharmaa

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला इस पूरे आईपीएल में एक दम खामोश रहा है। हालांकि, उन्होंने किसी-किसी मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है। लेकिन, वो अपने शानदार खेल को लगातार अच्छा नहीं रख पाए है। उनका बल्ला किसी मैच में चल पड़ता है तो किसी में उनके बल्ले से केवल निराशा ही दिखाई देती रही है। वहीं क्वालीफायर-2 जैसे महामुकाबले में भी हिटमैन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं उनके खराब प्रदर्शन को लेकर मुंबई के हैड कोच मार्क बाउचर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित को लेकर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा बेशक बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हो।लेकिन, उनकी कप्तानी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहींं है। आईपीएल की खराब शुरूआत के बाद किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि मुंबई प्लेऑफ में भी क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन, रोहित की अगुवाई ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया। इसी बीच मुंबई इंडियंस के हैड कोच मार्क बाउचर ने हिटमैन को लेकर कहा कि,

“रोहित शर्मा एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने सामने से नेतृत्व किया कि हम क्या खेलना चाहते थे, हमारी बल्लेबाजी शानदार रही, कप्तान ने दूरदर्शिता दिखाई, हमने कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेली जो भविष्य में हमारी मदद करेगी”।

यह भी पढ़ें :  VIRAL VIDEO : कूल बनने के चक्कर में इस बार बुरी फंसी पापा की परी , सोशल मीडिया पर वायरल हुई फनी वीडियो  

क्वालीफायर-2में मिली टीम को हार

क्वालीफायर -2 में मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। शुभमन गिल के शतक की बदौलत गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो 234 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, लक्ष्य का पीछ करते हुए रोहित सर्मा एंड कम्पनी के ग्रीन और सूर्या और तिलक वर्मा को छोड़ दे तो इस टीम का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका। मुंबई की पूरी टीम 18.2 में ही सिमट गई। मुंबई को इस मुकाबले में 62 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

ये भी पढेंः Nirmala Sitharaman ने G-7 में की IMF के MD जॉर्जीवा से मुलाकात, ब्राजीली वित्तमंत्री से की इन मुद्दों पर बात

Exit mobile version