Home स्पोर्ट्स FIFA Women’s World Cup 2023 में बन गया यह रिकॉर्ड, देखकर आप...

FIFA Women’s World Cup 2023 में बन गया यह रिकॉर्ड, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

0
Fifa
Fifa

FIFA Wome’s World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2023 में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। आपको बता दें कि 2023 फीफा महिला विश्व कप के दौरान टिकटों की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है। दर्शकों की इतनी भारी संख्या में उपस्थिति ने भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

टिकटों की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर पर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे रहे फीफा महिला विश्व कप में अब जजाकर एक नया रिकॉर्ड देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि 2023 फीफा नमहिला विश्व कप में अबतक करीब 1.77 मिलियन टिकट बिक चुके हैं। आपको बता दें कि फुटबॉल की शाशि निकाय के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अबतक करीब 1.77 मिलियन टिकटों की बिक्री हो चुकी है। दर्शकों की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। अबतक हुए मैचों में 1734028 फुटबॉल प्रेमियों कि उपस्थिति देखने को मिली है।

स्वीडन-स्पेन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज

आपको बता दें कि स्वीडन और स्पेन कि महिला टीमों के बीच आज (15 अगस्त) को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अगर दोनों ही टीमों की बात करें तो स्वीडन और स्पेन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़े-बड़े टीमों को चौंकाया है। जहां स्वीडन ने 2011 की चैंपियन जापान को क्वार्टरफजाईनल मुकाबले में हराया तो वहीं स्पेन की महिला फुटबॉल टीम ने पूर्व युरोपियन चैंपियन नीदरलैण्ड्स को हराकर बहार का रास्ता दिखाया। स्वीडन साल 2003 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे जर्मनी के हाथो हार का सामना करना पड़ा था वहीं स्पेन पहली बार किसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। ऐसे में देखना होगा कौन सी टीम आज फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version