Top 5 Test Player: इंडियन बैटर्स इंडियन ग्राउंड्स पर कमाल का प्रदर्शन करते हैं। खासतौर से जब बात टेस्ट क्रिकेट की हो तो इंडियन पिचों को इंडियन बैटर्स के अलावा कोई भी बेहतर तरीके से नहीं समझ पाता। आज के इस आर्टिकल में हम उन भारतीय खिलाड़ियों के विषय में चर्चा करेंगे जिन्होंने भारतीय पिचों पर सबसे ज़्यादा रन बटोरे हैं।
टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
पिछले पांच सालों में टेस्ट मैच में भारतीय पिचों पर इन पांच खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाया है. रोहित शर्मा ने भारतीय मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाया है। इसके बाद दूसरा नंबर विराट कोहली का आता है।
रोहित शर्मा- पिछले पांच वर्षों में भारतीय सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए है। उन्होंने पांच वर्षों में कुल चौदह टेस्ट मैच भारत में खेले। इस दौरान उन्हें 21 पारियों में बैटिंग करने का मौका मिला। जिनमें उन्होंने 1198 रन बनाए है।
विराट कोहली
इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम आता है विराट कोहली का। पिछले पांच वर्षों में कोहली ने इंडियन पिचों पर टोटल 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 24 पारियों में बैटिंग करने का अवसर मिला। इनमें उन्होंने कुल 1037 रन जड़े हैं।
Also Read: RISHABH PANT: तेज हवाओं के बीच चेस खेलते नजर आए पंत, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल का नाम तीसरे स्थान पर है। उन्होंने पिछले पांच सालों में इंडियन ग्राउंड पर नौ मुकाबले खेले जिनमें से 13 पारियों में उन्हें बैटिंग मिली। मयंक अग्रवाल ने कुल 898 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
इंडियन ग्राउंड पर पिछले पांच सालों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे नंबर के बल्लेबाज़ हैं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। जडेजा का नाम इस सूची में आपको चौंका सकता है क्योंकि वे एक प्रोपर बल्लेबाज नहीं हैं। जडेजा 14 मुकाबले खेले हैं। जबकि इस दौरान उनको 18 पारियों में बैटिंग करने का अवसर मिला है। इनमें उन्होंने 762 रन ठोके हैं।
चेतेश्वर पुजारा
इस सूची में आखिरी स्थान पर मौजूद हैं भारतीय दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा। पुजारा ने पिछले पांच वर्षों में 17 टेस्ट मैच भारत में खेले। उनको 24 इन्निंग्स में बैटिंग करने का मौका मिला। पुजारा ने इन 24 पारियों में कुल 711 रन बनाए हैं।