Home स्पोर्ट्स ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज’, दादा-भज्जी ने Rahul Dravid से पूछे तीखे सवाल, कोच...

‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज’, दादा-भज्जी ने Rahul Dravid से पूछे तीखे सवाल, कोच ने इशारों ही इशारों में कोहली-रोहित पर निकाला गुस्सा

0
Top order batsman, Dada-Bhajji asked sharp questions to Rahul Dravid, coach expressed displeasure on Kohli-Rohit in gestures
DRAVID

Rahul Dravid: भारतीय टीम पिछले 10 सालों से आईससी के बड़ टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन कर रही है। इस टीम को लगातार ऐसी हार नसीब हो रही है। जिसकी किसी ने कल्पनी तक नहीं की होगी। वहीं इन हार के बाद टीम इंडिया के कोच और मार्गदर्शको पर सावल खड़े किए जा रहे है। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान सौरव गांगूली और हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ से तीखे सवाल किए। आईए जानते है।

सौरव-भज्जी ने पूछे तीखे सवाल

टीम इंडिया का फाइनल मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इस टीम के 3 बल्लेबाज खेल के चौथे दिन 164 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, खेल के पांचवे दिन टीम इंडिया के 7 विकेट पहले ही सेशन में गिर गए थे। जिसके बाद भारत को हार मिली थी। इसी बीच सौरव गांगूली ने इसी को लेकर द्रविड़ से सवाल किए है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,

“हमारे टॉप-5 बल्लेबाज काफी अनुभवी हैं, इन खिलाड़ियों को आने वाले समय में लीजेंड्स में गिना जाएगा, इन्हीं लड़कों ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी और इंग्लैंड में भी टेस्ट मैच जीते थे। लेकिन मैं मानता हूं और मुझे लगता है बाकी खिलाड़ी भी इस बात को मानेंगे कि उन्होंने अपने द्वारा सेट किए गए स्टैंडर्ड के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की।”

इसे भी पढ़ेः युद्ध में निवाला बने Ukraine के बांध से आई बाढ़ की भयानक त्रासदी, Russia के सामने UN भी हुआ बेबस

विकेट चैलेजिंग था-राहुल

राहुल ने आगे बातचीत करते हुए विकेट को लेकर कहा कि,

“हम इस पर काम कर रहे हैं, कुछ विकेट काफी चैलेंजिंग रहे हैं, यह अच्छा विकेट था, यह मैं मानता हूं लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां थीं, जिसमें बैटिंग करना आसान नहीं था। डब्ल्यूटीसी के साइकल में हर मैच अहम होता है। हम अब ड्रॉ के लिए नहीं खेल सकते हैं, हमें भारत में रिजल्ट वाले विकेट चाहिए होते हैं, और भारत से बाहर भी विकेट मुश्किल होते हैं, ऐसे में सभी बल्लेबाजों के औसत पर इसका असर पड़ा है। लेकिन हमें पता है कि हमें अपने गेंदबाजों को चांस देने के लिए स्कोरकार्ड पर रन जोड़ने होंगे। जो हम किया करते थे।”

गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही भारत का एक बार फिर से खिताब जीतने का सपना टूट गया है।

इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version