Home स्पोर्ट्स Umar Akmal: पाई-पाई को मोहताज हो गया था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, बेटी...

Umar Akmal: पाई-पाई को मोहताज हो गया था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, बेटी को स्कूल तक भेजने के नहीं थे पैसे

Umar Akmal: पाकिस्तान के विकेटकीपर 2020 में बैन लगने के बाद से ही पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब उन्होंने अपने उस समय को याद किया जिसके बाद वे काफी भावुक हो गए।

0
Umar Akmal emotional
Umar Akmal emotional

Umar Akmal: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। अब अकमल उस समय को याद कर काफी भावुक नजर आ रहे हैं। और उन्होंने अपने उन दिनों की मुश्किलों को भी याद किया।

बैन के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हुए अकमल

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। साल 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया था। जिसके बाद से वे काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें, PCB की ऐंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें दोषी पाया था। जिसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था। ऐसे में अकमल ने उस समय को याद किया जिसके बाद वे काफी भावुक नजर आए। उन्होंने उन दिनों जितनी भी परेशानियां उठाई उसके बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कैसे वो आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे जिसके चलते हुए काफी तकलीफें उठानी पड़ी।

अकमल ने बताया वे काफी समय तक अपनी बेटी को स्कूल नहीं भेज पाए

उमर अकमल पर 2020 में PCB द्वारा बैन लगा दिया गया था जिसके बाद वे क्रिकेट से दूर हो गए थे। अब उन्होंने अपने उस को याद करते हुए कहा “अल्लाह ने मेरा टेस्ट लिया। जो दिन मैंने देखे वैसे दिन मेरे दुश्मनों को भी ना देखने पड़े। जब मैं मुसीबत के समय से गुजर रहा था बहुत लोगों ने अपना असली रंग दिखाया। इन लोगों ने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया पर तब भी मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं 8 महीने तक अपनी बेटी को स्कूल नहीं भेज पाया था।” उन्होंने आगे कहा “मैं अपनी वाइफ का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि वो रॉयल रही है। उसने मुझे कभी नीचे नहीं गिरने दिया।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version