Home स्पोर्ट्स UP T-20 League 2023: भुवनेश्वर कुमार ने मैदान पर लगायी छक्कों की...

UP T-20 League 2023: भुवनेश्वर कुमार ने मैदान पर लगायी छक्कों की बौछाड़ , वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दंग

UP T-20 League 2023: भारतीय स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी 20 लीग में खेलते हुए 3 गेंदों में 2 छक्के जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भुवनेश्वर यूपी टी 20 लीग में नोएडा किंग्स की तरफ से खेलते हैं।

0
UP T 20 LEAGUE
UP T 20 LEAGUE

UP T-20 League 2023: भारत के स्टार क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि भुवनेश्वर की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है जिसमें वह छक्कों की बरसात करते नजर आ रहे हैं।भुवनेश्वर कुमार इन दिनों यूपी टी 20 लीग में नोएडा की टीम के लिए खेल रहे हैं।

भुवि ने मैदान पर दिखाया दम

भारत के हुनरमंद क्रिकेटरों में से एक भुवनेश्वर कुमार इन दिनों अपने खेल को लेकर ख़बरों में बने हुए हैं।दरअसल भुवनेश्वर कुमार की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे वह छक्कों की बरसात करते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें की मेरठ मैवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में नीरज ने मैदान पर अपने ताबड़तोड़ शॉट से सबका ध्यान अपनी और खिंच लिया। भुवि ने इस मैच में योगेंद्र डॉयला की गेंद पर छके लगते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भुवनेश्वर कुमार ने इस दौरान 3 गेंदों में 2 छक्के जड़ दिए। आपको बता दें कि इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 4 गेंदों में 14 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 170 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि नोएडा किंग्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भुवनेश्वर के नाम हैं कई रिकॉर्ड

आपको बता दें की अपनी गेंद से बड़े बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम क्रिकेट में बहुत सारे रिकॉर्ड हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम टी 20 में सबसे ज्यादा मेडेन बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार की नाम शुरूआती 6 ओवरों में 47 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम टी 20 में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ़ द सीरीज अवार्ड लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version