Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सरातों-रात अमीर से फकीर हुए दुनिया के महान धावक Usain Bolt, बैंक...

रातों-रात अमीर से फकीर हुए दुनिया के महान धावक Usain Bolt, बैंक अकाउंट से उड़े 100 करोड़ रुपए

Date:

Related stories

Usain Bolt: दुनिया के सबसे महान धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। जमैका के इस धावक ने दौड़ में कई बड़े रिकार्ड्स दर्ज किए हैं और सभी टूर्नामेंट में कई मेडल जीते हैं। लेकिन इस महान धावक के साथ एक ऐसा हादसा हो गया है जिसके बारे में बोल्ट को कोई भनक नहीं थी। लेकिन अब एक ऐसा मामला हिओ सामने आ रहा है जिसमें बोल्ट के खाते से करीब 100 करोड़ रुपए गायब हो गए हैं।

अचानक गायब हुआ खाते से 100 करोड़ रुपए

जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने अपने सब पैसे एक प्राइवेट न्वेस्टमेंट फर्म के अकाउंट में रखा था। जैसे ही उनके खाता से 100 करोड़ रुपए गायब हुआ वैसे ही उन्होंने अपने वकील को जानकारी दी है। आप को बता दें कि, बोल्ट का बैंक आकउंट जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में है। तो वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बोल्ट के आकउंट में अब 12 हजार डॉलर बचे हैं।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चैंपियन कप्तान पर गर्लफ्रेंड ने बरसाए लात-घुसे, VIDEO देख नहीं होगा आपको यकीन

बोल्ट ने मांगा 10 दिनों में पैसा वापस

दुनिया के सबसे शानदार धावक उसैन बोल्ट ने अपने सभी गायब हुए पैसों को 10 दिनों के भीतर वापस अपने अकाउंट में मांगा है। तो वहीं बोल्ट ने आगे भी कहा है कि अगर उनके सभी पैसे 10 दिनों के भीतर नहीं मिलते हैं तो वह इन्वेस्टमेंट फर्म में शिकायत करेंगे और धोकेबाजी का आरोप लगाएंगे। उसैन बोल्ट ने अबतक 8 ओलिंपिक मेडल जीते हैं और वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 45वें नंबर पर हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह हर महीने 1 मिलियन डॉलर कमाते हैं।

Also Read: SA20 2023: ‘इसे कहते हैं बेहतरीन फील्डिंग’ JAMES NEESHAM ने उलटी तरफ हवा में उड़कर एक हाथ से लपक लिया कैच, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories