Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंVinesh Phogat के Paris Olympics 2024 में अयोग्य घोषित होने पर पीएम...

Vinesh Phogat के Paris Olympics 2024 में अयोग्य घोषित होने पर पीएम मोदी समेत इन लोगों ने दी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारत को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि 50 किलोग्राम महिला कुश्ती में Vinesh Phogat फाइनल में पहुंच गई थी और आज रात उनका मुकाबला होना था। इससे पहले ही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल से पहले वजन बढ़ाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसी बीच पीएम मोदी समेत कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है।

काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं”।

आनंद महिंद्रा ने जताया दुख

मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “नहीं! नहीं! नहीं! कृपया इसे एक बुरा सपना बनाएं जिससे मैं जागूं और पाऊं कि यह सच नहीं है”।

गौरतलब है कि पूरे भारतवासियों को विनेश फोगाट से इस पेरिस ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद थी, जो अब टूट चुका है। हालांकि भारत ने इस फैसले का पूर्ण रूप से विरोध किया है।

करण भूषण सिंह ने क्या कहा?

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद करण भूषण ने ओलंपिक एसोसिएशन के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “यह देश के लिए क्षति है। फेडरेशन इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है।”

भारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा?

भारतीय ओलंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “बहुत ही खेद के साथ भारतीय दल को यह बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। रात-भर प्रयास करने के बाद भी फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा पाया गया। जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया”।

Latest stories