Viral IPL Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब से लेकर अबतक हर साल आईपीएल में हर साल इस लीग में कई ऐसे प्रदर्शन हुए हैं जिन्होंने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। एक ऐसा ही प्रदर्शन हमें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से देखने को मिला था। सिराज ने अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से विपक्षी टीम के साथ सबको हैरान कर दिया था। सिराज द्वारा फेंकी गई तूफानी स्पेल का वीडियो (Viral IPL Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता रहता है।
कोलकाता की पारी हुई धरासाई
आईपीएल के 15वें सीजन यानि साल 2022 में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था। जिसमें आरसीबी 82 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था। वहीं, इसी सीजन में जब दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच खेला गया था तब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी कोलकाता टीम को हैरान कर कर दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में बोर्ड पर सिर्फ 84 रन ही बना सकी।
यहां देखें Viral IPL Video:
Click Here: https://www.iplt20.com/video/220241/mohammed-siraj-s-bowling-brilliance-3-8
सिराज ने की घातक गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने 8 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्होंने अपने खतरनाक गेंदबाजी स्पेल के 4 ओवर में दो ओवर मेडेन डाला था। आईपीएल में एक मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने थे। कोलकाता के खिलाफ मैच में सिराज ने राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और टॉम बैंटन का विकेट लिया था। पॉवरप्ले में ही सिराज द्वारा डाले गए स्पेल के बाद कोलकाता की टीम संभल नहीं पाई और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।