Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंVirat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से...

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच प्रशंसकों का एक धड़ा है जो लगातार विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना कर रहा है।

सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या अस्ट्रेलिया सीरीज (Australia Series) के बाद किंग (King Kohli) को क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए? ऐसे में आइए हम आपको आज इन तमाम सवालों और अस्ट्रेलिया सीरीज की अहमियत के साथ सभी संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा?

विराट कोहली के 36वें जन्मदिन (Virat Kohli Birthday) पर क्रिकेट फैन्स देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर विराट के हालिया प्रदर्शन को लेकर खूब आलोचना हो रही है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग कोहली को क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए?

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैच की सीरीज में विराट (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है। उन्होंने पहले टेस्ट की दो पारियों में क्रमश: 0 और 70 रन, दूसरे टेस्ट में 1 और 17 रन तो वहीं तीसरे टेस्ट में 4 और 1 रन की पारी खेली। ऐसे में तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में विराट ने 15.5 की औसत से कुल 93 रन बनाए। वहीं सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में कोहली ने कुल 99 रन बनाए थे। इसमें पहले टेस्ट की दो पारियों में क्रमश: 6 और 17 रन तो वहीं दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 47 और नाबाद 29 रनों की पारी शामिल है।

विराट (Virat Kohli) के शतकीय पारी की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इस मुकाबले में विराट ने 121 रन की पारी खेली थी। ऐसे में विराट को टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़े वर्ष भर से ज्यादा का समय हो गया। यही वजह है कि उनके प्रदर्शन को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए।

अस्ट्रेलिया दौरे के लिए बेहद अहम हैं विराट

भारत और अस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर, दूसरा 6 से 10 दिसंबर, तीसरा 14 से 18 दिसंबर, चौथा 26 से 30 दिसंबर और पांचवा टेस्ट 3 से 7 जनवरी (2025) को खेला जाएगा।

अस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद अहम साबित हो सकते हैं। दरअसल विराट ने अस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक कंगारुओं के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 13 टेस्ट मैच की 25 पारियों में कोहली ने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। अस्ट्रेलिया की धरती पर ही विराट ने 6 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

अस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो किंग कोहली ने अब तक कंगारुओं के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान विराट 47.48 की औसत से कुल 2042 रन बनाए हैं। विराट ने अस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ कोहली का ये प्रदर्शन दर्शाता है कि वे अस्ट्रेलिया दौरे के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories