Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सVirat Kohli ने मायानगरी के अलीबाग में खरीदा आलीशान विला, कीमत जानकर...

Virat Kohli ने मायानगरी के अलीबाग में खरीदा आलीशान विला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वहीं, कोहली अपने महंगे घर और महंगी गाड़ी के भी शौकीन हैं। वहीं, मीडिया की माने तो विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में एक नया घर खरीदा (Virat Kohli new Villa) है। जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आप को यह भी बता दें कि, विराट कोहली के नाम अब मुंबई में दो विला हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने ओंकार टावर में भी विला खरीदा था।

बहुत ही खूबसूरत है यह विला

विराट कोहली के नए विला के बारे में एडवोकेट महेश म्हात्रे ने मीडिया से बताया कि, ‘अवास अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण एक पसंदीदा स्थान है। इसके अलावा, मांडवा जेटी अवास से पांच मिनट की दूरी पर है और स्पीड बोट ने अब मुंबई की दूरी को घटाकर 15 मिनट कर दिया है। क्रिकेटर के ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त होने के कारण, उनके भाई विकास कोहली ने अलीबाग सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का दौरा किया और पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया।’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘कोहली ने लेन-देन के लिए ₹36 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया और सौदे के हिस्से के रूप में क्रिकेटर को 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा।’

Also Read: PSL 2023: रन के लिए भागते वक्त Babar Azam के सामने आए Hasan Ali, गुस्से से लाल बाबर ने दिखाया बैट, देखें Video

विराट कोहली अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर में व्यस्त हैं। जिसके चलते उनके भाई विकास कोहली ने सभी फॉरमैलिटीज पूरी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अभी तक दो टेस्ट मैच खेल चुकी है और तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, इस सीरीज में अभी कोहली का बल्ला खामोश रहा है और उन्होंने अबतक इस सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। दूसरे टेस्ट मैच जो कि दिल्ली के मैदान पर खेला गया था उसमें कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे।

Also Read: IND vs AUS: कप्तान Rohit Sharma की फिटनेस पर जमकर बरसे Kapil Dev, कहा- ‘उनको शर्म आनी चाहिए’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories