ICC World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से एक-एक करके कई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। बुधवार को हुए भारत बनाम अफगानिस्तान मुक़ाबले में विराट ने सचिन तेंदुकार का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 55 रन की नाबाद पारी खेलकर मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर 2011 से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में राज़ कर रहे थे। मगर अब विराट ने उनकी जगह लेकर नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने 55 रन बनाकर आईसीसी वर्ल्ड कप में 2311 रन पूरे किए। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 1170 रन और टी 20 वर्ल्ड कप में 1141 रन बनाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए थे , जिनके रिकॉर्ड को अब विराट ने तोड़ दिया है।
वहीं इस सूची में तीसरे भारतीय भारत के कपतान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप में 2072 रन बनाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उनके 1109 रन हैं वहीं टी 20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 963 रन बनाए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली 2311
सचिन तेंदुलकर 2278
कुमार संगकारा 2193
क्रिस गेल 2151
भारत की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत
भारत ने ICC World Cup 2023 में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रलिया को हारकर जीत से आगाज़ किया था। अब भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुक़ाबले भी जीत लिया है। बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज़ की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया। जोकि भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 131 रन बनाए। इसी के साथ वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।