Home स्पोर्ट्स Virat Kohli: माही को पछाड़ कोहली ने कायम किया ये अनोखा रिकॉर्ड,...

Virat Kohli: माही को पछाड़ कोहली ने कायम किया ये अनोखा रिकॉर्ड, अब यह खिलाड़ी है निशाने पर

0
virat.
virat.

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर हैं जहां वह अपने पारियों से क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने भारत के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। अब ऐसे में उनकी नजर एक ऐसे खिलाड़ी के रिकॉर्ड तोड़ने पर है जिन्हे क्रिकेट की दुनिया में महारत हासिल है।

दूसरे टेस्ट मैच में बना सकते हैं रिकॉर्ड

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट, मैच में विराट एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीत दिलानी होगी। दरअसल ऐसा 296 वीं बार हुआ जब विराट भारतीय टीम की जीत का हिस्सा रहें। इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। पूर्व कप्तान धौनी कुल 295 बार टीम इंडिया की जीत का हिस्सा रहे थें। अब विराट के निशाने पर क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है जिसे वह आने वाले मैचों में ध्वस्त करने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि सचिन कुल 307 क्रिकेट मैचों में भारतीय टीम के जीत का हिस्सा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ICC TEST RANKING 2023 :वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने के बाद भी है भारतीय टीम को खतरा, गंवा सकती है नम्बर 1 की Position

वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली थी शानदार पारी

विराट ने हाल में खत्म हुए भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए कुल 76 रन बनाये थें। कोहली ने इस दौरान डेब्यू टेस्ट में अपना पहला शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए अहम् रन जोड़े थें।
विराट के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड हैं। आपको बता दें कि विराट ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने लगातार भारतीय टीम को 7 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें:MG GLOSTER VS TOYOTA FORTUNER में से किस SUV में मिलते हैं एडवांस प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स, जानें दोनों में बड़ा अंतर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version