IND vs NZ ICC ODI World Cup 2023 : आज भारत अपना वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मुकाबला खेलेगा। लेकिन यह मुकाबला भारत के लिए इतना भी आसान नहीं होने वाला है। भारत कल धर्मशाला क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ लड़ेगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ही वर्ल्ड कप 2023 में चार मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज़ की। लेकिन इस मुकाबले में किसे एक टीम को अपने जीत के रथ को रोकना पड़ेगा।
भारत और न्यूजीलैंड ओडीआई वर्ल्ड कप में 9 बार आमने सामने रहे। जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 4 मैचों में जीत दर्ज़ की। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। लेकिन आश्रय की बात तो यह है कि भारत 20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीता।
विराट ने की न्यूजीलैंड की तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा,” न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम है। उनका क्रिकेट खेलने का तरीका संचारित है. इतना ही नहीं उनकी जीत कारण उनकी कंसिस्टेंसी है। जो भी टीम उनके खिलाफ खेलती है उसे भी उनके रिदम को तोड़ने के लिए वही कंसिस्टेंसी चाहिए। वो कोई ऐसी टीम नहीं जो बड़ी गलतियां करती है और यही उनकी ताकत है. अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर गलतियां नहीं करते है तभी आपके जीतने के चांस ज्यादा होते हैं।”
दोनों टीमों के फूल स्क्वाड
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन , और सूर्य कुमार यादव
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।