Saturday, November 23, 2024
HomeViral खबरVirat Kohli पर चढ़ा Bhojpuri Commentary का खुमार, अपने शॉट पर बोले-"धमाका...

Virat Kohli पर चढ़ा Bhojpuri Commentary का खुमार, अपने शॉट पर बोले-“धमाका होई गवा”, देखें Video

Date:

Related stories

क्या पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी Mohammad Amir बन पाएंगे IPL का हिस्सा, जानिए इस दावे में कितना है दम

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता

Virat Kohli IPL 2023: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन खेला जा रहा हैं आईपीएल के इस सीजन आईपीएल का प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। जिसका जिम्मा जियो सिनेमा के पास है। लेकिन इस बार प्लेटफॉर्म पर सभी रीजनल लैंग्वेज में कमेंट्री हो रही है। लेकिन भोजपुरी कमेंट्री आईपीएल के सीजन लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। विराट कोहली भी भोजपुरी कमेंट्री केज से पीछे नहीं रहे पाए हैं। विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी कमेंट्री करते नजर आए हैं।

विराट कोहली ने भोजपुरी कमेंट्री पर दिया रिएक्शन

विराट कोहली ने भोजपुरी कमेंट्री पर अपना रिएक्शन दिया है। विराट कोहली सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अपने ही शॉट पर भोजपुरी कॉमेंट्रटर की मिमिक्री करते नजर आए। विराट कोहली ने अपने एक दमदार शॉट पर कहा कि मुंह फोड़बा का भाईया। विराट कोहली की ओर भोजपुरी कामेंट्री सुन फैंस उनके दीवाने हो गए।

Also Read: शेन वॉटसन ने Virat Kohli और Sourav Ganguly के झगड़े पर दिया बड़ा बयान, किया चौंकाने वाला खुलासा

विराट कोहली के लिए यह साल रहा शानदार

बता दें कि विराट कोहली के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा है। विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए करीब 56 की औसत से 279 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने चार अर्धशतक लगाए। विराट कोहली का आईपीएल 2023 में बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है।

विराट कोहली का आईपीएल करियर 

विराट कोहली के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें कोहली ने अभी तक 229 आईपीएल मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए करीब 37 की औसत से 6903 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 48 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है तो वहीं 5 बार शतक भी लगाया है। इस दौरान विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 रन रहा है।

Also Read: शेन वॉटसन ने Virat Kohli और Sourav Ganguly के झगड़े पर दिया बड़ा बयान, किया चौंकाने वाला खुलासा

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories