Valentine’s Day: मोबाइल फोन आज के समय में हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। मोबाइल से ही आज हम अपने दैनिक जीवन की कई जरूरतों को पूरा करते हैं। इसलिए लोग अपने फोन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करते हैं। लेकिन जरा सोचिए अगर आपका यह फोन गुम हो जाता है तब आप क्या करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से दूर रहे दिग्गज खिलाड़ी विराट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे टेस्ट सीरीज से वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में फैंस की निगाहें भी इस सीरीज में विराट कोहली पर ही टिकी रहेंगी। वहीं विराट कोहली भी अपने फैंस को खुश करने के लिए लगातार प्रैक्टिस मैच में मेहनत कर रहे है। लेकिन इसी बीच किंग कोहली को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान का दुख उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट के जरिए बयां किया दर्द
Nothing beats the sad feeling of losing your new phone without even unboxing it ☹️ Has anyone seen it?
— Virat Kohli (@imVkohli) February 7, 2023
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से शतक देखने को मिल सकता है। विराट के फैंस भी काफी दिनों से शतक का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मैच के शुरू होने से पहले किंग कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है इसमें उन्होंने अपने उस दर्द को बयां किया है। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ” ‘अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बेकार कुछ भी नहीं है, क्या किसी ने इसे देखा है?’ इसके साथ ही किंग कोहली ने एक सैड वाली इमोजी भी लगाई है। ऐसे में यह साफ पता चलता है कि वह अपना नया फोन खोने से कितना दुखी है। वहीं इस पोस्ट पर विराट के फैंस अपना अनुभव भी शेयर कर रहे हैं और नया फोन खरीदने का ऑफर भी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के कई रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। भारतीय बल्लेबाज किंग कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1682 रन भी बनाए हैं। पूर्व कप्तान विराट ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।