Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सVirat Kohli Viral Video: 'मेरा पति मेरा देवता है', अनुष्का ने विराट...

Virat Kohli Viral Video: ‘मेरा पति मेरा देवता है’, अनुष्का ने विराट कोहली के लिए मजे, तो स्टार खिलाड़ी ने कर दी बोलती बंद

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

ViRAT Kohli Viral Video: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजी की सूची में सचन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर आते है। उनका करियर पिछले कुछ सालो से काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। हालांकि, उन सब से ऊपर उठ कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है और पिछले कुछ महीनो में शतको को अंबार लगा दिया है। वहीं वॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता पिछले काफी समय से चलता आ रहा है। लेकिन, बहुत ही कम जोड़िया ऐसी है जो अपने विवाहिक जोड़ी को लंबे समय तक चला पाने में कामयाब हो सकी है। विराट कोहली और अनुष्का की जोड़ी खेल जगत में सबसे प्रसिजद्ध है। उन दोनों की मिसाल दी जाती है। इसी बीच उन दोनों के बीच के एक इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अनुष्का विराट कोहली की नकल निकालते हुए नजर आ रही है। जिसका अंदाजा आपवायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

अनुष्का ने उड़ा कोहली का मजाक

दरअसल, वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साथ में नजर आ रहे है। एंकर, जो उनका इंटरव्यू कर रहा है। उसने कोहली और अनुष्का से काफी सारे सवाल जवाब किए। वहीं उनकी पत्नी अनुष्का कोहली का मजाक उड़ाते हुए उनके मैदान पर अग्रशन का मजाक उड़ाती हुई नजर आई। इस दौरान कोहली भी उनकी इस हरकत को देख कर हस्ते हुए नजर आए। वहीं एंकर ने जब उनसे पूछा की कौनसी पारी आपसी सबस् बेस्ट इंनिगहै तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक सबसे बेहतरीन बताया। वहीं आरसीबी फैंस ने इसी बात पर उनकी चुटकी ली। उन्होंने जीरो का इशारा करते हुए आईपीएल खिताब की तरफ इशारो ही इशार में बात कही।

कोहली ने कराई अनुष्का की बोलती बंद

जिसके बाद कोहली ने भी उनके जमकर मजे लिए। वहीं किंग कोहिली अपनी पत्ननी को एक अलग अंदाज में अपनी पत्नी को प्रोपोस करते हुए उनकी बोलती ही बंद कर दी। लेकिन, मजा तो तब आया जब कोहली अनुष्का कोमेंट्री करते हुए बोल बैठी कि कम ऑन विराट आज तो रन बना ले। वहीं इसी बीच वह अपने पति को मेरा पति मेरा देवता है। यह कहती हुई नजर आई। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते है।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories