Virat Kohli: साउथ अफ्रीका की टीम ने 21 मार्च को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को चार विकेटों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के इस जीत के साथ तीन वनडे मैचों की ये श्रृंखला 1-1 से बराबर रही। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 260 रन बना दिए। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर सकी और 48.2 ओवरों में ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की टीम को वेस्टइंडीज द्वारा दिये गये लक्ष्य का पीछा करने में सिर्फ 29.3 ओवर लगे। साउथ अफ्रीका की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान हेनरिख क्लासेन का रहा। उन्होंने 119 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे।
क्लासेन को शतक बनाने में लगे मात्र 54 गेंदे
क्लासेन ने सिर्फ 54 गेंदों में शतक बना दिया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये चौथा सबसे तेज़ शतक था। क्लासेन ने कुल 61 गेंदों का सामना किया और 119 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके जड़े और 5 छक्के भी लगाए। क्लासेन के अलावा इस मैच में साउथ अफ्रीका का कोई बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना सका। हालांकि लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ मार्को यानसन ने ज़रूर 33 गेंदों पर 43 रनों की एक अच्छी पारी खेली।
Also Read: 3 ऐसे क्रिकेटर जो IPL 2023 में PBKS के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए है अच्छी खबर
हेनरिक क्लासेन का IPL से ठीक पहले विस्फोटक बैटिंग करना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है। हेनरिक क्लासेन अभी काफी अच्छे लय में बैटिंग कर रहे है। क्लासेन पिछले IPL सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन IPL 2023 से पहले की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रुपये देकर हेनरिक क्लासेन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। अब सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद होगी कि हेनरिक क्लासेन IPL में भी इस शानदार लय को बरकरार रखेंगे।
Also Read: Viral IPL Video: Ravindra Jadeja ने जब बना दिए थे 6 गेंदों में 37 रन, जड़े थे 5 छक्के, देखें Video