Home स्पोर्ट्स ICC टेस्ट रैंकिंग में फीके पड़े विराट-रोहित के तेवर तो वही  ऋषभ...

ICC टेस्ट रैंकिंग में फीके पड़े विराट-रोहित के तेवर तो वही  ऋषभ पंत ने मारी बाजी,स्टीव स्मिथ सहित इन खिलाडियों ने लगायी लम्बी छलांग

Virat-Kohli
Virat-Kohli

ICC Test Rankings 2023:अंतराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी ने विश्व टेस्ट रैंकिंग जारी कर दिया है। इसमें बहुत से खिलाड़ियों ने रैंकिंग में लम्बी छलांग लगायी है।इस रैंकिंग के जारी होने के बाद सबसे ज्यादा फ़ायदा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को मिला है। रैंकिंग में शीर्ष 5 में से तीन बल्लेबाज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के हैं।

कौन किस पायदान पर

आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन शीर्ष पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नंबर आता है। स्टीव स्मिथ चार पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान शानदार शतक लगाया था। इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट नंबर 1 से लुढ़ककर नंबर 5 पर आ गए हैं। स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में मार्नस लैबुशेन और ट्रेविस हेड क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारतीय में ऋषभ पंत टॉप 10 में मौजूद एकमात्र भारतीय हैं। वह 10 वें पायदान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 12 वें और विराट कोहली 14 वें स्थान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: Wimbledon 2023:उम्र को मात दे कर विंबलडन खेलने उतरेंगी वीनस विलियम्स,अब तक जीत चुकी हैं इतने सारे ग्रैंड स्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एशेज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा

अगर ऑस्ट्रेलियन खिलाडियों की बात की जाए तो निश्चित रूप से उन्हें एशेज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर एशेज सीरीज में 2-0 कि बढ़त बना ली है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा है और ज्यादातर खिलाडी टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जून के महीने में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर पहली बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: अजित NCP के राष्ट्रीय नेता घोषित, बैठक में शरद पवार पर कसा तंज, रिटायरमेंट लेने की दी नसीहत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version