Virender Sehwag: भारत में 2011 के बाद विश्व कप 2023 की मेंजबानी करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। आईसीसी ने मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित कर शेड्यूल आयोजित किया है। पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी बीच शेड्यूल अनाउंस होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्रे सहवाग ने विश्व कप जीतने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कोहली के लिए जीतना होगा कप
इस साल विश्व कप का फायदा मेंजबान टीम उठा सकती है। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि यह कप टीम इंडिया को किसी और के लिए नहीं बल्कि विराट कोहली के लिए जीतना होगा। जैसे सचिन के लिए 2011 में हमने विश्व कप जीता है वैसा ही टीम इंडिया को करना होगा। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि,
“हमने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए खेला। अब सभी खिलाड़ी विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप जीते। वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैदान पर हमेशा अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं। वह एक महान खिलाड़ी और इंसान हैं और दूसरे खिलाड़ियों की भी मदद करते हैं।”
ये भी पढे़ं: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट
पाकिस्तान के साथ मैच का है इंतजार
उन्होंने आगे कहा कि, “वह भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। सहवाग ने इस मैच में किस टीम के जीतने की संभावना के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दबाव वाले मैचों में भारत बेहतर खेलती है, ऐसे में उनका पलड़ा भारी माना जा सकता है। 1990 के दशक में पाकिस्तान ऐसे मैचों में बेहतर करती थी, लेकिन 2000 के दशक से भारत ऐसे में मैचों में बेहतर करते हुए दिखाई दी है।”
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।