Sunday, November 24, 2024
Homeस्पोर्ट्सVirender Sehwag: वीरू ने कोच को लेकर किया हैरान कर देना वाला...

Virender Sehwag: वीरू ने कोच को लेकर किया हैरान कर देना वाला खुलासा, बताई मारपीट की पूरी कहानी

Date:

Related stories

Virender Sehwag: भारत के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सेहवाग ने ऐसा खुलासा किया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। सेहवाग ने कोंग्रेस नेता शशि थरूर के बुक लॉन्च प्रोग्राम में कोच के साथ हुई धक्का-मुक्की का किस्सा सुनाया है।

जब कोच ने पकड़ा था वीरू का कॉलर

यूं तो सेहवाग अपने खुश मिजाज स्वभाव और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं पर उनके एक खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, यह बात है साल 2000 की जब सेहवाग की उनके कोच से हाथापाई हो गयी थी। उन्होंने बताया कि साल 2000 की जब भारत के कोच का भार न्यूजीलैंड से तालुक रखने वाले जॉन राइट ने संभाला था। जॉन राइट के कार्यकाल में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की। उनके कार्यकाल में भारत ने ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके अलावा जॉन राइट का योगदान नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने और 2003 के विश्व कप फाइनल में पहुंचने में उनका अहम योगदान था। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और जॉन राइट ने साथ मिलकर बेहतरीन काम किया था।

वीरू ने बताया कि साल 2000 में नेटवेस्ट सीरीज के दौरान उनका कोच जॉन राइट से विवाद हो गया था। झगडे के दौरान राइट ने उनका कॉलर पकड़ा था और उन्हें धक्का मार दिया था। सेहवाग ने आगे बताया कि इस बात की जानकारी उन्होंने उस समय के टीम मैनेजर राजीव शुक्ला को भी दी थी। उन्होंने राजीव शुक्ला से कहा था कि ये गोरा ऐसे कैसे कर सकता है। शुक्ला ने इस बात की जानकारी सौरव गांगुली को भी थी। आगे सेहवाग ने बताया, उन्होंने सौरव गांगुली से कहा था कि जब तक ये माफ़ी नहीं मांगता तब तक मामला रफा दफा नहीं होगा।

सेहवाग ने सचिन से भी की थी चर्चा

वीरेंद्र सेहवाग ने बताया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी इस पूरी घटना की चर्चा की थी। बाद में सचिन ने कहा था कि सेहवाग/राइट के झड़े का मामला अतीत में छोड़ देना चाहिए। इस मामले को बाहर नहीं लाना चाहिए। बाद यह मामला नहीं उठा।

सेहवाग ने इस पूरी घटना की चर्चा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बुक लॉन्च प्रोग्राम इस पूरे किस्से का जिक्र किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories