Home स्पोर्ट्स वानिंदु हसरंगा ने world cup 2023 में किया कमाल, महज तीन मैचों...

वानिंदु हसरंगा ने world cup 2023 में किया कमाल, महज तीन मैचों में ही ऐसा करिश्मा करने वाले विश्व के पहले स्पिनर गेंदबाज बने

0
world cup 2023
world cup 2023

world cup 2023: बीते रविवार को विश्व कप 2023 ग्रुब बी का 15वां मुकाबला श्रीलंका बनाम आयरलैंड के बीच खेला गया। यह मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान एड्रू बेलबर्नी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने विपक्षी टीम के सामने 326 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा जवाब में वानिंगु हसरंगा की जादुई गेंदबाजी के आग विपक्षी टीम ढे़र होती हुए नजर आई।

वानिंदु हसरंगा ने की कमाल की गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दिमुथ करूणरत्ने की बल्लेबाजी के दम 10 विकेट खोकर श्रीलंका की टीम ने 325 रन बनाए थे।जवाब में गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बाजी मार ली। इस जीत के हीरो वानिंदु हसरंगा रहे। उन्होंने इस मुकाबले में आयरिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। वानिंदु अपनी टीम के लिए करामाती गेंदबाजी कर रहे है। वहीं इस मुकाबले की बाद कर तो उन्होंने 10 ओवर में 79 रन खर्च कर 5 खिलाड़ियों का शिकार किया।

ये भी पढ़ें: 2023 Royal Enfield Continental GT 650 बाइक देती है सेफ राइडिंग और कंफर्ट फीलिंग, खासियतों पर फिदा हो जाएंगे आप!

हसरंगा ने बनाया रिकॉर्ड

विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में वानिंदु हसरंगा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से लगातार जीत दिला रहे है। श्रीलंका की टीम ने दासुन शनाका की कप्तानी मेंअब तक 3 मुकाबले खेले है।जिसमें से उन्हें एक में भी हार का स्वाद नहीं चखना पड़ा है। लेकिन, हसरंगा ने इन तीनों ही मैच में 5-5 विकेट लेकर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है। उन्होंने कुल 3 मैच में 16 विकेट अपने नाम कर लिए है।

ये भी पढ़ें: Amazon Sale: गैस का झंझट खत्म! Electric Cooker पर मिनटों में पकेगा आपका फेवरेट खाना, डील जानकर उछल पड़ेंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version