Waseem Akram : भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। लेकिन भारत का इस प्रदर्शन से कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों का रास नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटर हसन रज़ा ने भारत की श्रीलंका के खिलाफ जीत पर विवादित बयान दिया था। जिसपर पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकटर वसीम अकरम ने उन्होंने करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है।
हसन रज़ा ने क्या कहा
भारत ने गुरूवार को श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। जिसके बाद भारत की गेंदबाज़ी को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रज़ा को मिर्ची लग गई। उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी पर बेतुके आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा ,” जब बैटिंग हो रही होती है तो इंडिया के प्लेयर अच्छा खलेते हैं लेकिन जब भी भारत अपनी गेंदबाज़ी शुरू करता है तो शमी और सिराज जैसे गेदंबाज वैसे ही दिखते हैं जैसे हम साउथ अफ्रीका में एलेन डोनाल्ड और मखाया ऐंटिनी को हम देखते थे। साउथ अफ्रीका में हमें जो गेंद मिलते थी उसमें एक तरफ चमक होती थी और दूसरी तरफ नहीं होती थी। बॉल रिवर्स होती थी। लेकिन यहाँ मुझे लग रहा है कि गेंद बदल दी जाती है। बीसीसीआई या आईसीसी जो भी गेंद दे रहा है, मुझे लगता है कि इन गेंदों का निरक्षण किया जाना चाहिए। “
वसीम अकरम ने लताड़ा
हसन रज़ा के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटर वसीम अकरम ने उन्हें खूब लताड़ा। उन्होंने कहा ,” मैं पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में पढ़ रहा हूँ। मैं वही चीज़ें चाहता हूँ जो इन लोगों के पास है… मज़ाक जैसा लगता है क्योंकि उनका दिमाग जगह पर नहीं है बेज़्ज़ती अपनी तो करानी ही करानी है हमारी भी ना करो पूरी दुनिया में।”
इतना ही नहीं वसीम अकरम ने भारत की गेंदबाज़ी की तारीफ़ भी की साथ ही गेंद को स्विंग कराने की कला की बारे में भी विस्तार से बताया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।