CSK vs GT Live: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो रही है। आईपीएल सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के पहले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में हो रही बेमौसम बारिश ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। अहमदाबाद में गुरुवार को जमकर बारिश हुई है, जिसके कारण दोनों टीमें अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाई। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम।
मैच पर नहीं रहेगा बारिश का साया
अहमदाबाद में गुरुवार को जमकर बारिश हुई थी। बारिश ने क्रिकेट फैंस को काफी निराश किया, लेकिन आज यानी शुक्रवार को बारिश होने के कम आसार हैं, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में आज बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। जिसके बाद क्रिकेट फैंस आराम से आईपीएल 2023 के पहले मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।
Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान खेलेगी बांग्लादेश में वर्ल्ड कप के मैच! ICC ने दिया शानदार जवाब
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद का मौसम आज साफ रहेगा, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम विभाग ने आज शाम से रात तक 13 से 18 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। वहीं मैदान पर 50 से 55 प्रतिशत तक आर्द्रता बनी रह सकती है।
ओपनिंग सरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का
बता दें कि आईपीएल 2023 की ओपनिंग सरेमनी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगेगा। ओपनिंग सरेमनी की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी और ओपनिंग सरेमनी कार्यक्रम 45 मिनट तक चलेगा। आईपीएल की ओपनिंग सरेमनी में बॉलीवुड स्टार का तड़का लगेगा।
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना परफॉर्म करेंगी तो वहीं बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह अपनी मधुर आवाज से फैंस को खुश करेंगे। ओपनिंग सरेमनी के बाद शाम 7 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी।