SA vs WI 3rd T20: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज़ का समापन हो चुका है। इस सीरीज को वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से जीत लिया है। इस मुकाबले का आयोजन जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में किया गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ रोमारियो शेफर्ड ने 44 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उन्हीं की टीम के फास्ट बॉलर अल्ज़ारी जोसेफ ने 5 विकेट लिए।
सीरीज के आखिरी मैच में हुई रनों की बरसात
आपको बता दे कि इस सीरीज के पहले दो मैच भी हाई स्कोरिंग रहे थे। तीसरे और आखिरी T20 मैच में भी काफी रन बने। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ दोनों ही टीमों ने इस मैच में 200 से ज़्यादा रन स्कोर किये। साउथ अफ्रीका के कप्तान ने सीरीज के आखिरी T20 मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ टीम को बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। वेस्टइंडीज़ की टीम ने 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 20 ओवरों में 213 रनों तक ही पहुँच सकी।
वेस्टइंडीज़ टीम के फास्ट बॉलर अल्जारी जोसेफ को ‘प्लेयर ऑफ मैच’ चुना गया। जोसेफ ने 4 ओवरों में 40 रन ज़रूर खर्चे लेकिन पांच विकेट भी झटके। वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स को सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया। जॉनसन चार्ल्स ने पहले T20 मैच में 14 गेंदों में 28 रनों की ज़रूरी पारी खेली थी। इसी सीरीज के दूसरे T20 मैच में उन्होंने 46 गेंदों में 10 चौके और 11 छक्कों की मदद से कुल 118 रन बनाए थे।
T20 सीरीज के लिए ये था दोनों टीमों का स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (wk), रीजा हेंड्रिक्स, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम (c), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी, सिसंडा मगाला, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जानसन, ट्रिस्टन स्टब्स।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (wk), रोवमैन पॉवेल (c), ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, रोमारियो शेफर्ड, रेमन रीफर, शेल्डन कॉटरेल , यानिक कारिया।
Also Read: IPL 2023 शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी, बोले – ‘प्लेऑफ तक नहीं जाएगी LSG’