Home स्पोर्ट्स जब Virat Kohli के एक चूक से Sehwag नहीं बना पाए थे...

जब Virat Kohli के एक चूक से Sehwag नहीं बना पाए थे बड़ा रिकॉर्ड, Kohli पर फूटा था वीरू का गुस्सा

0

Virat Kohli: वीरेंद्र सहवाग अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते थे। वे लगभग सभी पारियों में चौके लगाकर ही खाता खोलते थे। कोई भी गेंदबाज़ उनके सामने बॉलिंग करने में मुश्किलों का सामना करता था। वीरेंद्र सहवाग ने ही टेस्ट मैच में भी तूफानी बल्लेबाजी करने की शुरुआत की। सहवाग ने कई पारियों में गेंदबाजी भी की। वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी किया करते थे। बॉलिंग करते हुए भी सहवाग ने कई बार टीम को सफलता दिलाई है। सहवाग ने एक किस्सा बताया जब विराट कोहली की वजह से वे बॉलिंग में एक माइलस्टोन हासिल नहीं कर सके थे।

सहवाग की गेंद पर कोहली से छूटा कैच

सहवाग एक पॉडकास्ट में पुरानी बातों को बता रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने उनकी गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। यदि कोहली वो कैच पकड़ लेते तो सहवाग के खाते में एक T20 विकेट आ जाता। अपने कैरियर में सहवाग एक भी T20 विकेट चटकाने में असफल रहे। यदि विराट कोहली ने वो कैच पकड़ लिया होता तो सहवाग के खाते में एक T20 इंटरनेशनल विकेट आ जाता।

सहवाग को नहीं थी कोहली से उम्मीद

वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि कोहली भविष्य में इतने बड़े बल्लेबाज़ बन सकते है। सहवाग ने कहा कि उनको विराट के टैलेंट पर कभी शक नहीं था लेकिन साथ ही उनको ये भी कभी नहीं लगा था कि कोहली सदी के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में शुमार हो जाएंगे। सहवाग ने कभी नहीं सोचा था कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कद इतना बड़ा कर लेंगे कि उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाएगी।

Exit mobile version