Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता। देश-विदेश के विभिन्न खिलाड़ियों की इच्छा होती है कि वो भी इस लीग का हिस्सा बनें। बता दें कि इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों में विदेशी खिलाड़ी भी हैंं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रिका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड आदि देशों से अपना ताल्लुकात रखते हैं। पर अब खबर है कि पाकिस्तान का एक खिलाड़ी भी इस खेल का हिस्सा बन सकता है।
क्या है पूरा मामला
खबरों की माने तो पाकिस्तान की ओर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले मोहम्मद आमीर भी आने वाले आईपीएल के सत्रों में इस खेल का हिस्सा बन सकते हैं। हालाकि इसको लेकर अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं। इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार मोहम्मद आमीर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है जिसके बाद से उनके अपनी पत्नी के साथ ब्रिटेन शिफ्ट होने की खबर भी सामने आई है। आमिर की पत्नी ब्रिटेन की नागरिक हैं ऐसे में ब्रिटेन के पासपोर्ट मिलते ही आमिर भी वहां के नागरिक हो जाएंगे। इसलिए वह ब्रिटेन में काउंटी या अन्य लीग खेलों में लोकल खिलाड़ी के तौर पर खेल सकेंगे। इससे कयास लगाए जा रहें हैं कि वो दुनिया के अनेक क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के साथ ही भारत में होने वाले मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल में भी हिस्सा ले सकेंगे।
पहले भी खेल चुके पाकिस्तानी खिलाड़ी
बता दें कि आईपीएल के पहले संस्करण में भी पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन बाद में भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बढ़ते खटास के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री इस चर्चित क्रिकेट लीग से बंद कर दी गई थी। आईपीएल के उस सत्र में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर,कामरान अकमल जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ीयों को खेलने का मौका मिला था।
आईपीएल में होती है पैसों की बारिश
बता दें कि BCCI द्वारा आयोजित इस खेल में पैसों की बारिश होती है। सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, सबसे लंबा छक्का, शानदार कैच और कई मौकों पर इस खेल में मिलता है लाखों रुपये का पुरस्कार। इसके अलावा इस खेल से भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी खूब मनोरंजन होता है। यही सारी वजहें है कि देश-विदेश के खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा बनना चाहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।