Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सIPL 2024: क्या पर्पल कैप होल्डर Yuzvendra Chahal आज KKR vs RR...

IPL 2024: क्या पर्पल कैप होल्डर Yuzvendra Chahal आज KKR vs RR मैच में ले पाएंगे अपना 200वां विकेट?

Date:

Related stories

Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree Verma भी Lili Reinhart की तरह ही है खूबसूरत!

Dhanashree Verma: Yuzvendra Chahal भारत के सबसे चर्चित खिलाड़ियों...

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के Yuzvendra Chahal ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और फिलहाल पर्पल कैप होल्डर भी हैं। युजवेंद्र ने अबतक 7.40 के इकॉनमी के साथ 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और आईपीएल में अपने 200वें विकेट के बेहद क़रीब हैं। ऐसे में उनके लिए यह सवाल उठना लाज़िम है कि क्या वह आज यह किर्तिमान अपने नाम कर पाएंगे?

आपको बता दें, आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राईडर्स (KKR vs RR) का मुक़ाबला ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा। जिसमें चहल से एक अच्छे क्रिकेट की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में 0.767 के नेट रन रेट और 10 अंकों के साथ टॉप पर है।

IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र ने अबतक आईपीएल में 151 मैचों में सबसे ज्यादा 198 विकेट लिए हैं और अपने 200वें विकेट के बेहद क़रीब हैं। चहल अगर आज 200 विकेट लेते हैं तो ऐसा करने वाले IPL के इतिहास के पहले बॉलर होंगे। ऐसा करते हुए उनका बॉलिंग औसत 21.30 का रहा, वहीं उनका इकॉनमी रेट 7.65 का है।

इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 161 मैचों में 23.82 के औसत से 183 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 27.13 के औसत से 185 मैचों में 181 विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला का नाम है।

खिलाड़ीटीममैचविकेटबेस्ट
युजवेंद्र चहलRR1511985/40
ड्वेन ब्रावोCSK1611834/22
पीयूष चावलाMI1851814/17
अमित मिश्राLSG1611735/17
भुवनेश्वर कुमारSRH1661735/19
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स के Yuzvendra Chahal, अबतक 6 मैचों में 11 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं, वहीं मुंबई इंडियंस के जस्प्रित बुमराह और चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान 10 विकेट लेकर दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। वहीं इन तीनों में अगर बेस्ट इकॉनमी की बात करें तो जस्प्रित बुमराह का नाम सबसे आगे है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories