Wimbledon Championships 2023: भारत के रोहन बोपन्ना अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ विंबलडन में खेली जा रही टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय ऑस्ट्रेलिआई जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की की जोड़ी से होगा।
जीत चुके हैं इस साल दो खिताब
रोहन बोपन्ना इस साल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे है। रोहन ने इसी साल एबडेन के साथ मिलकर दो एटीपी खिताब जीते हैं। रोहन बोपन्ना ने साल के शुरुआत में ही भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनायी थी जहां उन्हें ब्राजील के लुईसा स्टेफनी और राफेल मटोस की जोड़ी के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
तीन सेटों में जीता मैच
भारतीय ऑस्ट्रेलियन जोड़ी को इस मैच को जीतने में कोर्ट पर खूब पसीना बहाना पड़ा। रोहन और एबडेन की जोड़ी ने तीन सेटों तक चले बेहद कड़े मुकाबले में टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी को 6-7, 7-5, 6-2 से हराते हुए चौथी बार साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम wimbledon के पुरुष युगल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बोपन्ना ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख़ितान फ्रेंच ओपन के रूप में जीता था। उन्होंने कनाडा की गाब्रिएला डरोवस्की के साथ मिलकर 2017 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीता था।
अल्क्राज पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में
स्पेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कार्लोस अल्क्राज भी विंबलडन ओपन के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। अल्क्राज ने रूने का सपना तोड़ते हुए तीन सेटों तक चले मुकाबले में 7 -6 ,6 -4 ,6 -4 से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि रूने 65 साल में पहली बार डेनिस खिलाड़ी के रूप में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लिए कोर्ट पर उतरे थें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।