Women’s T20 World Cup 2023: अभी हाल ही में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका में आज से महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) का आज से आगाज हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, भारतीय महिला टीम की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि दोनों के बीच अबतक किसका पड़ला भारी रहा है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है दोनों टीमों के दर्शकों का रोमांच एक अलग ही चरण पर होता है। वहीं, भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीस अबतक 13 टी20I मुकाबले खेले गए हैं और जिसमें भारतीय टीम ने 10 मुकाबले में जीत हासिल की थी और पाक टीम ने मात्र 3 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है। अगर अबतक हेड टू हेड की बात करें तो भारत का पड़ला भारी है और टीम इंडिया इसे वर्ल्ड कप में भी कायम रखना चाहेगी।
Also Read: IND vs AUS: पहले दिन Virat Kohli से छूटे 2 कैच, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने रन मशीन को दी नसीहत
ग्रुप B में कौन-कौन सी टीमें हैं
- भारत
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- आयरलैंड
- वेस्टइंडीज
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना (vc), यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, देविका वैद्य, पूजा वस्त्रकार, शैफाली वर्मा, राधा यादव।
पाकिस्तान महिला टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तूबा हसन।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कार्यक्रम
- 12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान
- 15 फरवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज़
- 18 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड
- 20 फरवरी- भारत बनाम आयरलैंड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।