Women’s IPL 2023: भारतीयों का क्रिकेट के प्रति लगाव काफी अधिक है। भारतीय क्रिकेट को सब खेलों में सबसे ऊपर रखते हैं। यही वजह है कि भारत में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) को इतना पसंद किया जाता है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई (BCCI) महिला IPL लीग की तैयारियों में जुटा हुआ है। महिला इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर BCCI काफी समय से काम कर रहा है। ऐसे में इस एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
BCCI ने मांगे थे आवेदन
दरअसल, BCCI ने बीते दिनों ही वूमेंस आईपीएल 2023 की टीम खरीदने के लिए इसमें रुचि रखने वालों से आवेदन मांगे थे। ताकि महिला आईपीएल में आगे का रास्ता शुरु किया जा सकें। इसी बीच कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजियों के बीच महिला आईपीएल की टीम खरीदने के लिए काफी मारामारी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मौजूदा 10 में से 8 टीमों ने महिला आईपीएल में टीम खरीदने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, ऐसी जानकारी है कि बीसीसीआई पहली बार आयोजित किए जा रहे महिला आईपीएल में 5 टीमें उतार सकती है। वहीं, इसका आयोजन मार्च महीने में होने की संभावना है।
BCCI ने जारी की 10 शहरों की सूची
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए 10 शहरों की सूची जारी की है। इसमें 5 शहरों को चुनाव होना है। वहीं, महिला आईपीएल (WIPL) में टीमों की बोली लगाने वालों में बैंगलुरु और लखनऊ की टीम को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई महिला आईपीएल में टीम मालिकों का ऐलान 25 जनवरी को कर सकता है।
महिला आईपीएल की तारीख
एक रिपोर्ट की मानें, महिला आईपीएल 3 से 26 मार्च के बीच आयोजित किया जा सकता है। बीसीसीआई के मुताबिक, जो भी कंपनी या फ्रेंचाइजी इस आईपीएल में टीम खरीदना चाहती है, उसे 21 जनवरी तक फॉर्म खरीदना होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।