Home स्पोर्ट्स World Cup 2023: 50-50 ओवर मैच का बदलेगा रूपरेखा! क्रिकेट में नए...

World Cup 2023: 50-50 ओवर मैच का बदलेगा रूपरेखा! क्रिकेट में नए फॉर्मेट की शुरुआत के संकेत

0
World Cup 2023

World Cup 2023: भारत में साल यानि 2023 में 50-50 ओवर का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमों ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन अब एकदिवसीय मैचों में जब भी मैच होता है तो दर्शक मैदान पर मैच देखने नहीं जाते हैं। जिसकी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि अब वनडे मैचों को 40-40 ओवर का कर देना चाहिए। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों के फॉर्मेट को बदलने को लेकर कुछ बड़े बयान भी दिए हैं।

रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वनडे क्रिकेट पर बयान देते हुए कहा कि, “एकदिवसीय क्रिकेट को जीवित रहने के लिए, मुझे लगता है कि इसे भविष्य में 40 ओवर के खेल तक सीमित कर देना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे ऐसा कहने का कारण यह है कि जब हमने 1983 में विश्व कप जीता था, तो यह 60 ओवर का खेल था। फिर लोगों का ध्यान हट गया और यह 50 ओवर का खेल बन गया। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि यह 40 ओवर का खेल बन जाए। समय के साथ विकसित हों।”

Also Read: LLC MASTERS 2023: दोहा में CHRIS GAYLE की दहाड़, 43 साल की उम्र में बरसाए ताबड़तोड़ छक्के, VIDEO VIRAL

टी20 फॉर्मेट को लेकर कही यह बड़ी बात

रवि शास्त्री ने एकदिवसीय फॉर्मेट के बाद टी20 फॉर्मेट पर अपनी राय रखते हुआ उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप सबसे अहम है। “यह वह इंजेक्शन है जिसे खेल को विकसित करने की आवश्यकता है। लेकिन मुझे लगता है कि टी20 में भी द्विपक्षीय सीरीज को कम किया जाना चाहिए। दुनिया भर में काफी घरेलू लीग हैं जो टी20 खेल को बढ़ावा देती हैं। हमें उन लीगों को होने देना चाहिए और फिर बीच में ही विश्व कप होना चाहिए। विश्व कप या उस तरह की किसी चीज से पहले जरूरत पड़ने पर बहुत कम द्विपक्षीय मैच। तब आप तीनों प्रारूपों को बनाए रख सकते हैं।”

Also Read: WPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का क्वालीफाई करना मुश्किल, नामुमकिन नहीं, ऐसे बना सकती है प्लेऑफ में जगह

Exit mobile version