Home स्पोर्ट्स World Cup 2023: “हम भारत खेलने आएंगे”, पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी...

World Cup 2023: “हम भारत खेलने आएंगे”, पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने दिया विश्व कप मैच को लेकर अनोखा बयान

0
ये भी पढ़ें:Hardik Pandya और पत्नी नताशा की फोटो शूट की पिक हुई वायरल, फैंस बोले किस लाईन में आ गए आप SHADAB KHAN1
SHADAB KHAN1

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो चुका है। इस महाटूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की डेट का भी एलान हो चुका है। लेकिन, पाकिस्तान टीम के भारत आने पर अभी तक संशय बना हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान के कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी भारत में आकर विश्व कप खेलने की बात कह रहे है। परंतु, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन, इसी कड़ी में पाकिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने विश्व कप में भारत के मुकाबले को लेकर एक अनोखा बयान दिया है। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने इस लेख के जरिए।

शादाब खान ने दिया बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखने के लिए फैंस के बीच बेसब्री देखी जा रही है। इस मुकाबले में दो चिर प्रतिद्वंदी टीमें आपस में टकराने वाली है। इसी मैच को लेकर अभी से दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बीसीसीआई ने इस मैदान की पिच को लेकर भी तैयारियां भी जोरो शोरो से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पाक क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने टीम इंडिया को लेकर एक बयान दिया है। एबीपी न्यूज की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि,

“भारत के खिलाफ खेलना एक अलग तरह की खुशी के साथ आता है। कुल मिलाकर दबाव भी अलग होता है. अब हमको वहां जाना होगा, वह उनका होम ग्राउंड होगा। क्राउड हमारे खिलाफ होगा। हालांकि, हम वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वहां जा रहे हैं, इसलिए हमें इसके बारे में सोचना चाहिए, न केवल भारत के बारे में, क्योंकि अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं और विश्व कप हार जाते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं है”।

ये भी पढ़ें:Health Tips: हेल्थ से प्यार तो आपको हरे और लाल टमाटर के ये अंतर जरुर जानने चाहिए, फायदे हैरान कर देंगे

15 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला

विश्व कप 2023 के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के मैच को 15 अक्टूबर को रखा गया है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की दर्शकों की तादाद 1.50 लाख है। इस मैच का क्राउड भारत के फेवर में रहने वाला है। ऐसे में यह जंग काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली है।

ये भी पढ़ें:Hardik Pandya और पत्नी नताशा की फोटो शूट की पिक हुई वायरल, फैंस बोले किस लाईन में आ गए आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version