World Cup 2023: आईसीसी 50-50 वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर नवम्बर के महीने में होग। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर संशय अभी भी बना हुआ है। अब जाकर एक नई खबर सुनने में आ रही है जिसके मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने सभी मैचेस किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाना चाहता है।
एशिया कप की तरह हो मैचेस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से पूरी तरह यह स्पष्ट नहीं किया है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप मैच खेलने आएगी भी या नहीं। एक नई खबर के मुताबिक़ पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड भारत में अपने होने वाले सारे matches एशिया कप की तरह ही किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाना चाहती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष जाका अशरफ ने इशारा किया है कि डरबन में होनी वाले आईसीसी मीटिंग में वह इस मुद्दे को उठाएंगे। आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन इस साल अगस्त-सितम्बर के महीने में पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। गौरतलब है कि एशिया कप के आयोजन के होस्टिंग राइट्स पहले पाकिस्तान को ही दिए गए थे लेकिन बाद में श्रीलंका को neutral venue के तौर पर चुना गया था।
15 अक्टूबर को पहला मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। आपको बता दें कि आखिरी बार पाकिस्तानी टीम ने भारत दौरा साल 2016 में किया था। भारत में टी-20 वर्ल्ड कप 2016 का आयोजन किया गया था जिसमें पाकिस्तानी टीम ने भाग लिया था। अब तक हुए सभी पिछले 50-50 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा पाने में नाकाम रही है। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने यूएई में 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को 10 विकेटों से हराया था, जो वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी।अंतिम बार भारत ने इंग्लैंड और वेल्स के संयुक्त मेजबानी में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को डकवर लुइस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया था।
ये भी पढ़ें:Virat Kohli को बनाया जाए कप्तान,एमएसके प्रसाद ने कह दी ऐसी बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं