Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सWorld Cup Qualifiers 2023: निकोलस पूरन ने बल्ले से उड़ाया गरदा, ताबड़तोड़...

World Cup Qualifiers 2023: निकोलस पूरन ने बल्ले से उड़ाया गरदा, ताबड़तोड़ अंदाज में नेपाल के गेंदबाजों की जमकर कुटाई, ठोका बेहतरीन शतक

Date:

Related stories

ICC ODI World Cup 2023 Final: क्या भारत के लिए पनौती हैं अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो? जानें फैन्स क्यों कर रहे उनकी आलोचना?

ICC ODI World Cup 2023 Final: भारत और अस्ट्रेलिया के बीच वंडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला बीते दिन अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुआ। क्रिकेट के इस महामुकाबले में अस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

World Cup 2023 में क्रिकेट टीमों पर होगी पैसों की बारिश, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

ICC ODI World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में है और इसको लेकर लोगों के अंदर खूब उत्सुकता देखने को मिल रही है।

बाबर आजम की अगुवाई में World Cup खेलने उतरेगा पाकिस्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिली स्क्वॉड में जगह

ICC ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विश्व की सभी क्रिकेट टीमें अपनी तैयारी में हैं। इस दौरान पड़ोसी मुल्क और क्रिकेट के लिहाज से भारत का चिर-प्रतिद्वंदी, पाकिस्तान ने भी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है।

World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 का 9वां मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम नेपाल के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।इस मुकाबले में नेपला की टीम ने टॉस जीतने के बाद कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम की खराब शुरूआत हुई थी। हालांकि, इसके बाद मैदान पर निकोलस पूरन के बल्ले से तबाही देखने को मिली।

पूरन ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

3 विकेट 55 रन के स्कोर गिर जाने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। पहले उन्होंने शे होप के साथ मिलकर टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने होप के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसी बीच उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। उन्होंने 94 गेंदो का सामना करते हुए 115 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: हबीबी संग फ्लर्ट करना मनीषा रानी को पड़ा भारी, नॉमिनेशन टास्क में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा

वेस्टइंडीज ने दिया नेपाल को 340 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम की खराब शुरूआत हुई थी। चार्ल्स शून्य और काइल मायर्स 1 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। वहीं ब्रैंडन किंग भी 32 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए थे। इसके बाद शे होप और पूरने ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। वहीं शे होप ने 129 गेंदो पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories