Umran Malik : सनराइजर्स हैदराबाद का यह सीजन पिछले साल की तरह ही खराब बीता है। डेविड वॉर्नर के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद इस टीम का जीतने का ग्राफ और भी ज्यादा गिर गया है। इस टीम ने शुरूआत अपनी काबिलियत के अनुसार नहीं की। टीम को शुरू का 4 मुकाबलो में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में धाकड़ तेज गेंदबाजो की कोई कमी नहीं है। लेकिन, उनका इस्तेमाल ठीक ढंग से नहीं हो पाया। खासतौर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कप्तान एडन मारक्रम को ठीक तरीके से उनका साथ और इस्तेमाल नहीं किया। जिससे भारतीय टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान टीम मैनेजमेंट से खासा निराश दिखाई दिए। उन्होंने गुस्से में आकर इस तेज गेंदबाज को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईए जानते है क्या कुछ कहा दिग्गज तेज गेंदबाज ने इस लेख के जरिए।
टीम मैनेजमेंट पर भड़के जहीर खान
जहीर खान जियो सिनेमा पर आईपीएल में कोमेंट्री कर रहे है। वह अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते है। इसी बीच उन्होंने उमरान मलिक को लेकर कहा कि,
“मुझे लगता है कि उमरान मलिक को उनकी फ्रेंचाइजी ने ठीक से हैंडल नहीं किया है, जिस तरह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें संभाला, मुझे लगता है कि हैदराबाद को उनका ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए था। ऐसा लगता है कि उन्होंने उसे ज्यादा मौका नहीं दिया।”
उमरान को नहीं मिले मौके
उमरान मलिक ने पिछले साल आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। जिसके बूते उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था। लेकिन, इस पूरे आईपीएल में यह तेज गेंदबाज बेंच पर बैठे हुए ही नजर आया। उन्होंने आगे बातचीतकरते हुए कहा कि,
“जब भी आप किसी युवा तेज गेंदबाज की बात करते हैं, तो आपको उसके लिए टीम का माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उसे मार्गदर्शन की जरूरत है। दुर्भाग्य से, हैदराबाद को यह नहीं मिल रहा है, इसलिए उमरान का सीजन ऐसा बीता है।”
गौरतलब है कि इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इस आईपीएल में केवल 7 मुकाबले खेल है। जिसमें उन्होंने 10.75 की खराब इकॉनोमी रेट सिर्फ 5 विकेट ही चटकाए है।