World Weightlifting Championship 2023: भारत की स्टार वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने सभी को चौंकाते हुए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से बाहर होने का फैसला किया है। आपको बता दें कि 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने ये बड़ा फैसला एशियाई गेम्स को देखते हुए लिया है । आपको बता दें कि इस साल एशियाई गेम्स का आयोजन सितम्बर महीने में किया जाएगा। एशियाई गेम्स 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा।
एशियाई गेम्स में करेंगी पार्टिसिपेट
आपको बता दें कि भारत की शानदार वेट लिफ्टर और 2020 में टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने आने वाले विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है। आपको बता दें कि मीराबाई चानू वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिर्फ भाग लेने रियाद रवाना होंगी । वह वहां सिर्फ सभी जरुरी औपचारिकताओं को पूरा करेंगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 4 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सऊदी अरब की राजषानी रियाद में किया जाएगा। आपको बता दें कि वर्ल्ड चैम्पियनशिप पेरिस ओलिंपिक में क्वालीफाई करने के लिए जरुरी इवेंट है।
एशियाई गेम्स का आयोजन हांगझाऊ में होगा
आपको बता दें कि इस बार एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझाऊ शहर में होने जा रहा है । 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट में एशिया के करीब 48 देश भाग लेते नजर आयेंगे। आपको बता दें कि मीराबाई चानू के टायटल कैबिनेट में सिर्फ एशियाई गेम्स का खिताब शामिल नहीं है जिसे वह जीतकर अपने सपने को पूरा करना चाहेंगी। एशियाई गेम्स में चीन ,कोरिया और थाईलैंड जैसे देशों के विश्व प्रसिद्द खिलाड़ी भाग लेने आएंगे। आपको बता दें कि मीराबाई चानू ने साल 2017 में अमेरिका के अनाहेम में खेले गए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।