WPL 2023: भारत में महिला क्रिकेट में क्रांति लाने के लिए आईपीएल की तरह अब वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। 4 मार्च से इस लीग की शुरुआत होगी और 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं, लीग के शुरू होने से पहले आप सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देख सकते हैं। इस लीग में पहला मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा।
5 टीमें कुछ इस प्रकार हैं
- एमआई (Mumbai Indians)
- आरसीबी (Royal Challenger Bangalore)
- डीसी (Delhi Capitals)
- गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants)
- यूपी वारियरज़
5 टीमों के खिलाड़ियों का नाम
Gujrat Giants Squad 2023: बेथ मूनी (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी।
UP Warriorz Squad 2023: एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल, सिमर शेख, एस. यशसरी, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा।
Mumbai Indians Squad 2023: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला।
Royal Challengers Bangalore Squad 2023: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शट और सहाना पवार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस।
Delhi Capitals Squad: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल, राधा यादव, जेमिमा रोड्रिग्ज, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्तर।
WPL के मैच यहां पर देख सकेंगे लाइव
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से होगी और 26 मार्च तक इस लीग को खेला जाएगा। वहीं, WPL के मैचों का लाइव प्रसारण के Viacom 18 के पास है। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 1 एचडी (Sports 18 1 HD) स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनलऔर पर मैच का लाइव मजा उठा सकते हैं। जबकि जियो सिनेमा फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।