Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सWPL 2023: महिला दिवस के दिन BCCI ने किया बड़ा एलान, विमेंस...

WPL 2023: महिला दिवस के दिन BCCI ने किया बड़ा एलान, विमेंस लीग का मैच हुआ सबके लिए फ्री

Date:

Related stories

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) सभी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। महिला क्रिकेट को और आगे ले जाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)हर एक प्रयास कर रहा है जिससे महिला क्रिकेट को भी लोग देखें। 8 मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस (International Women’s Day) है और पुरे वर्ल्ड में सभी महिलाओं के लिए यह एक खास दिन है और इसको और खास बनाने के लिए BCCI ने 8 मार्च को WPL में खेले जाने वाले मैच के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

8 मार्च को फ्री में देख सकते हैं मैच

WPL में महिला दिवस यानि 8 मार्च को बैंगलोर और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए BCCI ने सोमवार को खेले गए मुंबई और बैंगलोर के मैच के दौरान इस बात की जानकारी दी कि, महिला दिवस के दिन सभी स्टेडियम में फ्री में मैच दे सकते हैं। यह केवल महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुष भी 8 मार्च को स्टेडियम में फ्री में जाकर मैच देख सकते हैं। BCCI ने इस बात कि जानकारी WPL के अधिकारिक ट्विटर के जरिए दी है और लिखा कि, ‘एक विशेष दिन को चिह्नित करने का एक विशेष तरीका! #TATAWPL 8 मार्च, 2023 को मैच के लिए सभी के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ महिला दिवस मना रहा है।’

Also Read: PSL 2023: पाकिस्तान में चमका धोनी का यार, 333 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर अकेले दम पर 1 गेंद पहले जिताया मैच

गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा मैच

WPL में गुजरात और बैंगलोर की टीम ने अबतक 2-2 मैच खेले हैं और दोनों ही टीमों को अबतक अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 8 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर ऊपर की तरफ बढ़े। क्योंकि आरसीबी और गुजरात की टीम चौथे और पांचवे पायदान पर है। वहीं, 8 मार्च को जिस टीम को भी हार मिलेगी उसका सफर WPL में समाप्त हो सकता है। क्योंकि, इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों के पास 2 मैच बचेंगे जिसमें जीत हासिल करने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल पर निचे ही रहेगी।

Also Read: RCB VS MI WPL 2023: मुंबई से मिली हार के बाद RCB पुरुष और महिला टीम हुई जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल, देखें रिएक्शन

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories