Home स्पोर्ट्स WPL 2023: सभी 5 टीमों के कप्तान का हुआ एलान, 2 भारतीय...

WPL 2023: सभी 5 टीमों के कप्तान का हुआ एलान, 2 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को मिली कमान

0
WPL 2023

WPL 2023: भारत में महिला क्रिकेट में क्रांति लाने के लिए आईपीएल की तरह अब विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की सभी तैयारी हो चुकी है और 4 मार्च से इस लीग की शुरुआत होगी और 26 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं, लीग के शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लीग में कुल 5 टीमें हैं जिसमें 2 भारतीय महिला खिलाड़ियों और 3 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम की कप्तानी करने का भार सौंपा गया है।

दो मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के सभी मुकाबले मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में खेला जाएगा। दोनो ही स्टेडियम में लीग के 11-11 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं WPL का फॉर्मेट भी आईपीएल की तरह ही रखा गया है जिसमें दो क्वालीफ़ायर और एक एलिमेंटर मैच खेला जाएगा। इस बार लीग में 5 टीमें हैं जिसमें मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ और गुजरात की टीम है।

Also Read: IND VS AUS: KL RAHUL के प्रशंसकों ने लगाई सोशल मीडिया पर SHUBMAN GILL की वाट, किया जमकर ट्रोल, देखें रिएक्शन

5 टीमों के कप्तान हुए घोषित

  • हरमनप्रीत कौर – एमआई (Mumbai Indians)
  • स्मृति मंधाना – आरसीबी (Royal Challenger Bangalore)
  • मेग लैनिंग – डीसी (Delhi Capitals)
  • बेथ मूनी – गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants)
  • एलिसा हीली – यूपी वारियरज़ (Uttar Pradesh Warriors)

WPL यहां पर देख सकेंगे लाइव मैच

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से होगी और 26 मार्च तक इस लीग को खेला जाएगा। वहीं, WPL के मैचों का लाइव प्रसारण के Viacom 18 के पास है। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 1 एचडी (Sports 18 1 HD) स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनलऔर पर मैच का लाइव मजा उठा सकते हैं। जबकि जियो सिनेमा फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। WPL में जो पांच टीमें हैं उनके नाम है मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वारियरज़ (UPW) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)

Also Read: IND VS AUS: अपने ही जाल में फसीं TEAM INDIA, LATHAN LYON ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का किया शिकार, देखें VIDEO

Exit mobile version