WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से होगी और इस लीग को और यादगार बनाने के लिए ओपनिंग सेरेमनी (Opening ceremony of WPL) में बॉलीवुड की कुछ हसीनाएं अपनी हुस्न का जलवा बिखेरती दिखेंगी। लेकिन WPL की शुरुआत महिला क्रिकेटरों के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि इस लीग से भारत में महिला खिलाड़ियों के टैलेंट को और भी उजागर करेगा। इस लीग में कुल 5 टीमें हैं और सभी टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे।
ओपनिंग सेरेमनी में यह लोग करेंगे परफॉर्म
WPL की शुरुआत 4 मार्च से होगी और ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन कीर्ति सैनन और कियारा आडवाणी अपने डांस से तड़का लगाएंगी। वहीं, इन दोनों के अलावा मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों अपने गाने से माहौल सेट करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले शुरू होगा इसके बाद मुंबई और गुजरात टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
Also Read: VIRAT KOHLI ने ANUSHKA SHARMA को बताया अपनी इंस्पिरेशन, तारीफ करते हुए कही दिल छू लेने वाली बात
मुंबई के मैदान पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के सभी मुकाबले मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में खेला जाएगा। दोनो ही स्टेडियम में लीग के 11-11 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं WPL का फॉर्मेट भी आईपीएल की तरह ही रखा गया है जिसमें दो क्वालीफ़ायर और एक एलिमेंटर मैच खेला जाएगा। इस बार लीग में 5 टीमें हैं जिसमें मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ और गुजरात की टीम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।