Saturday, November 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सWPL 2023: सायका इशाक ने किया कमाल, केवल 2 मैचों में चटकाए...

WPL 2023: सायका इशाक ने किया कमाल, केवल 2 मैचों में चटकाए 6 विकेट

Date:

Related stories

WPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने जीता WPL ट्रॉफी, मिले इतने सारे पैसे, जानें किसने जीता कौन सा खिताब

वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बन चुकी है। चैंपियन बनने के तौर पर उन्हें कुल 6 करोड़ रुपये की इनाम राशि से नवाज़ा गया है।

WPL 2023 Final: मुंबई ने रचा इतिहास, दिल्ली को फाइनल में 7 विकेट से हराकर बनी चैंपियन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 131 रन बनाए। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया और फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

WPL 2023 Final: Shafali Verma हुई No Ball पर आउट! ट्विटर पर भड़के यूजर बोले – ‘ट्रॉफी मुंबई को दे दो”

दिल्ली पारी के दौरान एक बेहद विवादित फैसला अंपायर की तरफ से देखने को मिला। जिसके बाद ट्विटर पर इस फैसले के खिलाफ यूजर भड़क गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

WPL 2023 Final: ‘मुंबई पलटन’ को सपोर्ट करने पहुंचे Sachin Tendulkar और Rohit Sharma, देखें Video

आईपीएल में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई के कुछ खिलाड़ी भी मुंबई महिला टीम को सपोर्ट करते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

WPL 2023: BCCI ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के इरादे से कई बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सबसे पहले तो अभी कुछ महीनों पहले ही इंटरनेशनल महिला खिलाड़ियों की सैलरी को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर कर दिया गया। इसके अलावा अब वूमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन भी किया जा रहा है।

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में कुल पांच टीमें पहले सीज़न में हिस्सा ले रही हैं। कई युवा और प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटरों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक बड़ा मिला है। अभी इस टूर्नामेंट का आगाज़ ही हुआ है लेकिन कुछ ही मैचों में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। इन्हीं में से एक है मुंबई इंडियन्स टीम की स्पिनर सायका इशाक.

टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट (WPL 2023)

टूर्नामेंट (WPL 2023) के सभी मुकाबले काफी ज़्यादा मज़ेदार हो रहे हैं। हलांकि यहाँ गौर फरमाने वाली बात ये है कि अभी तक गुजरात जाइंट्स और स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। दोनों ही टीमों ने अपने दो शुरुआती मुकाबले गवाएं है। तो वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अपने दोनों ही मुकाबलों में विजयी रही है।

ये भी पढ़ें: KL Rahul ने IPL 2023 के शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान, स्ट्राइक रेट को लेकर कही ये बात

मुंबई इंडियन्स की दोनों ही जीत में उनके टीम की स्पिनर सायका इशाक का काफी बड़ा योगदान रहा है। आपको बता दे कि बाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज़ ने केवल दो ही मैचों में छह विकेट चटका लिए है। इसी के साथ वे इस टूर्नामेंट की सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बन गई है। फिल्हाल उन्हीं के सर पर पर्पल कैप का ताज सजा है।

सीनियर गेंदबाज़ों से मिलती है सलाह (WPL 2023)

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के साथ खेले गए मैच के विषय में बात करते हुए सायका ने कहा कि, “हमारे टीम में  झुलन गोस्वामी और देविका जैसे सीनियर बॉलर मौजूद है। उनके अलावा मैं अपनी कप्तान से भी सलाह लेती हूं। इससे मुझे अच्छी बॉलिंग करने में काफी सहायता मिलती है।

Latest stories