WPL 2023: BCCI ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के इरादे से कई बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सबसे पहले तो अभी कुछ महीनों पहले ही इंटरनेशनल महिला खिलाड़ियों की सैलरी को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर कर दिया गया। इसके अलावा अब वूमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन भी किया जा रहा है।
वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में कुल पांच टीमें पहले सीज़न में हिस्सा ले रही हैं। कई युवा और प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटरों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक बड़ा मिला है। अभी इस टूर्नामेंट का आगाज़ ही हुआ है लेकिन कुछ ही मैचों में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। इन्हीं में से एक है मुंबई इंडियन्स टीम की स्पिनर सायका इशाक.
टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट (WPL 2023)
टूर्नामेंट (WPL 2023) के सभी मुकाबले काफी ज़्यादा मज़ेदार हो रहे हैं। हलांकि यहाँ गौर फरमाने वाली बात ये है कि अभी तक गुजरात जाइंट्स और स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। दोनों ही टीमों ने अपने दो शुरुआती मुकाबले गवाएं है। तो वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अपने दोनों ही मुकाबलों में विजयी रही है।
ये भी पढ़ें: KL Rahul ने IPL 2023 के शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान, स्ट्राइक रेट को लेकर कही ये बात
मुंबई इंडियन्स की दोनों ही जीत में उनके टीम की स्पिनर सायका इशाक का काफी बड़ा योगदान रहा है। आपको बता दे कि बाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज़ ने केवल दो ही मैचों में छह विकेट चटका लिए है। इसी के साथ वे इस टूर्नामेंट की सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बन गई है। फिल्हाल उन्हीं के सर पर पर्पल कैप का ताज सजा है।
सीनियर गेंदबाज़ों से मिलती है सलाह (WPL 2023)
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के साथ खेले गए मैच के विषय में बात करते हुए सायका ने कहा कि, “हमारे टीम में झुलन गोस्वामी और देविका जैसे सीनियर बॉलर मौजूद है। उनके अलावा मैं अपनी कप्तान से भी सलाह लेती हूं। इससे मुझे अच्छी बॉलिंग करने में काफी सहायता मिलती है।