WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। इस पहले मुकाबले में मुंबई और अहमदाबाद की टीम आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। महिला आईपीएल के सभी मैच मुंबई में ही खेले जाएंगे। आपको बता दें कि इन दोनों ही टीमों के मालिक बड़े ही उद्योगपति है। मुंबई और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी क्रमश: उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के स्वामित्व में हैं। वहीं स्टेडियम के चुनाव को लेकर भी अभी तक फैसला नहीं हो पाया है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जाएगा ऐसे में सीसीआई ब्रेबॉर्न स्टेडियम को एक अन्य स्थल के रूप में रखा है। बीसीसीआई विमेंस प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत करने की योजना भी बना रहा है।
दो बड़े बिजनेसमैन के बीच होगा पहला मैच
महिला आईपीएल की शुरुआत इसलिए और भी शानदार मानी जा रही है क्योंकि 4 मार्च को होने जा रहा पहला मुकाबला न सिर्फ दो क्रिकेट टीम के बीच है बल्कि ये मैच देश के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन के लिए भी अहम है। एक तरफ मुंबई टीम के मालिक मुकेश अम्बानी होंगे तो दूसरी तरफ अहमदाबाद टीम के मालिक गौतम अडानी। महिला प्रीमियर लीग में मुंबई और अहमदाबाद की टीमों के बीच वापसी मैच 14 मार्च को निर्धारित है। वहीं बेंगलुरु की टीम का सामना 5 मार्च को सीसीआई में टीम दिल्ली से होगा। बताया यह जा रहा है कि 22 मैचों में पांच दिन की छुट्टी रहेगी।
Women’s Premier League: महिला आईपीएल 2022 की टीमें
1- अहमदाबाद महिला आईपीएल टीम
Owner: Adani Sportsline Pvt Ltd
Price: 1289 करोड़
2- मुंबई महिला आईपीएल टीम
Owner: Indiawin Sports Pvt Ltd
Price: 912.99 करोड़
3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल टीम
Owner: Royal Challengers Sports Pvt Ltd
Price: 901 करोड़
4- दिल्ली महिला आईपीएल टीम
Owner: JSW GMR Cricket Pvt Ltd
Price: 810 करोड़
5- लखनऊ महिला आईपीएल टीम
Owner: Capri Global Holdings Pvt Ltd
Price: 757 करोड़