WPL Auction 2023: आज सभी महिला खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही वीमेन प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) के लिए आज मुंबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन शुरू हो गया है। इस ऑक्शन में कुछ ऐसी खिलाड़ी भी हैं जिनकी बोली लग चुकी है। हम बात कर रहें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बारे में। जिन्हें क्रिकेट की नेशनल क्रश भी कहा जाता है।
स्मृति मंधाना को RCB ने खरीदा
WPL में RCB की फ्रैंचाइज़ी ने भी टीम खरीदी है और उन्होंने अपनी टीम में स्मृति मंधाना को एक मोटी रकम में खरीद लिया है। स्मृति मंधाना को RCB ने ऑक्शन में 3.40 करोड़ रूपए में ख़रीदा है। आप को बता दें कि, आईपीएल में विराट कोहली भी RCB टीम की तरफ से खेलते हैं। वहीं, अब पहली बार खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग में अब स्मृति मंधाना RCB टीम में शामिल हो गई हैं। वहीं, स्मृति मंधाना को RCB का कप्तान भी बनाया जा सकता है।
स्मृति मंधाना का इंटरनेशनल करियर
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों साउथ अफ्रीका में हैं और वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में चोट के चलते मौका नहीं मिला था। स्मृति मंधाना ने अबतक भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुकी हैं और उन्होंने अबतक भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेली हैं। लेकिन स्मृति मंधाना का करियर एकदिवसीय और टी20I में शानदार रहा है। उन्होंने अबतक 77 एकदिवसीय मैचों में 3073 रन बनाई हैं। वहीं, टी20I मैचों की बात करे तो मंधाना ने अबतक 112 मैच खेली है जिसमें उन्होंने 2651 रन बनाई हैं।
Also Read: BPL 2023: Mohammad Rizwan बने Superman, छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।